Lucknow: क्षेत्रीय प्रबंधक व सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी पल्लव बोस का हार्ट अटैक से निधन

Lucknow: क्षेत्रीय प्रबंधक व सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी पल्लव बोस का हार्ट अटैक से निधन

परिवहन निगम लखनऊ (Transport Corporation Lucknow) परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक (Regional Manager) व सिटी ट्रांसपोर्ट (City ​​Transport) के एमडी पल्लव बोस (MD Pallava Bose) का निधन हो गया है। उन्हें हार्ट अटैक (Heart Attack) आया था। आनन-फानन टेंडर पाम अस्पताल (Tender Palm Hospital) ले जाया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों (Doctors) ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सिटी बस संचालन को बेहतर बनाने और इलेक्ट्रिक बसों के संचालन में पल्लव बोस के अहम योगदान रहान हैं. उनके निधन से परिवहन विभाग और निगम में शोक की लहर पैदा हो गई है. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) से लेकर एमडी संजय कुमार (Sanjay Kumar) और अन्य आला अधिकारियों व कर्मचारियों ने संतप्त परिवार के लिए ईश्वर से कामना की है.

पल्लव बोस मूलरूप से बिहार (Bihar) के रहने वाले थे. बंगाल (Bengal) में संयुक्त परिवार है. वह लखनऊ (Lucknow) में शहीद पथ के पास रहते थे. परिवार में दो बेटियां थीं, जो शुक्रवार सुबह फ्लाइट से लखनऊ पहुंची। परिवार शव को लेकर कोलकाता (Kolkata) जाने की तैयारी में है, जहां उनकी अंत्येष्टि की जाएगी।

मोहम्मद अनवार खान