Haryana: एक ही परिवार के दो बच्चो सहित छः सदस्यों के मिले शव, पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट
Haryana: अंबाला के बलाना गांव में शुक्रवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं. जहाँ एक ही परिवार के 6 सदस्य मृत पाए गए. मौके से अधिकारियों ने एक सुसाइड (Suicide) नोट बरामद किया है.
मृतकों की पहचान संगत राम (65), उनकी पत्नी महिंद्र कौर, सुखविंदर सिंह (34) और उनकी पत्नी रीना के रूप में हुई है, इनके अलावा मरने वालों में सुखविंदर सिंह की दो बेटियां आशु (5) और जस्सी (7) भी शामिल हैं.
अंबाला के पुलिस उपाधीक्षक जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) के मुताबिक "एक ही परिवार के दो बच्चों सहित 6 सदस्य मृत पाए गए, साथ ही एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है. एक क्राइम टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है, और आगे की जांच जारी है.
आपको बता दें कि, इससे पहले इस तरह की एक घटना इस महीने की शुरुआत में जम्मू (Jammu) के सिधरा इलाके में हुई थी, जहाँ एक ही परिवार के 6 सदस्य अपने घर पर मृत पाए गए थे.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News