Weather: यूपी-बिहार में मौसम का बदला मिजाज़, मंगलवार से उत्तराखंड में भी हो सकती है मूसलाधार बारिश
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार बिहार, उत्तराखंड व यूपी में मंगलवार तक और पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में अगले चार दिनों के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से तो राहत मिलेगी ही साथ ही साथ किसानों को भी इसका फायदा होगा। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी में भी रविवार और सोमवार को भारी बारिश के होने की पूरी सम्भावना है। आईएमडी का कहना है कि, समुद्र के स्तर पर मानसून की ट्रफ हिमालय की तलहटी के करीब चल रही है और एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश से तमिलनाडु के कोमोरिन क्षेत्र तक निचले क्षोभमंडल स्तर पर चल रही है। आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में कहा कि एक ट्रफ रेखा बंगाल की दक्षिण खाड़ी के मध्य भागों से दक्षिण तटीय तमिलनाडु तक औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर है।
यूपी के 23 जिलों में हो सकती है अगले 5 दिनों तक बारिश
आंचलिक विज्ञान केंद्र (Zonal Science Center) के निदेशक जेपी गुप्ता (J.P Gupta) ने बताया की आज यानि रविवार को भी दिन भर बदल छाए रहेंगे और हवाएं चलेंगी। आगे उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 22 जिलों में भारी बारिश होने की पूरी सम्भावना है
भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के दौरान बिहार और दक्षिण-पूर्वी यूपी में अगले 5 दिनों में बारिश होने की उम्मीद जताई है। साथ ही पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। आज बिहार के भी कई हिस्सों में अलग-अलग जगहों पर भरी से बहुत भारी बारिश होने की भी संभावना है.
कुशाग्र उपाध्याय
Sandhya Halchal News