Delhi: इंजीनियर ने बेटी, पत्नी और सास पर चाकू से किये ताबड़तोड़ वार, पत्नी और सास की हालत नाजुक
दिल्ली (Delhi) के मयूर विहार फेज वन एक्सटेंशन में दर्दनाक मामला सामने आया हैं, जहाँ एक आदमी ने अपनी पत्नी, सास और बेटी को चाकू मार दिया. जिसके बाद पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. घटना मानस अपार्टमेंट की है.
मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को पुलिस को इस घटना की सूचना मिली. पता चला कि, सिद्धार्थ नाम का शख्स, जिसकी उम्र 37 साल है, उसने अपनी पत्नी अदिति शर्मा (37 वर्ष), सास माया देवी (उम्र 60 वर्ष) और बेटी (8 वर्ष) को चाकू मार दिया.
आपको बता दें कि, पुलिस (Police) के पहुंचने से पहले ही पड़ोसी आरोपी की पत्नी, सास और बेटी को धर्मशिला अस्पताल ले गए, जहां पत्नी और सास की हालत नाजुक बनी हुई है. आरोपी गुड़गांव में टेक्निकल सपोर्ट इंजीनियर के रूप में काम करता है.
आरोपी सिद्धार्थ द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पुलिस ने संबधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News