Hardoi: बेनीगंज प्रधान मनोज सिंह ने दिखाई ज़मींदारी की धौंस, कानून को ठेंगा दिखाकर कटवा दिए बाल
हमारे समाज (Society) में कुछ प्रथाएं ख़त्म हो चुकी है, तो कुछ अभी भी बाकी है. जिसका ख़ामियाज़ा आये दिन आम इंसान को भुगतना पड़ता है. ऐसे ही एक प्रथा है जमींदारी प्रथा (Zamindari System). जिसका एक मामला हरदोई (Hardoi) में सामने आया है. अपनी संपत्ति और पैसे के नशे में चूर थाना बेनीगंज (Beniganj) के कैथीपुरवा (Kaithipurwa) के प्रधान मनोज सिंह (Manoj Singh) जो की कानून हाथ में लेने से नहीं डरते और कानून को ठेंगा दिखा कर करीमनगर (Kareemnagar) निवासी मोहित सिंह (Mohit Singh) पुत्र शिव कुमार (Shiv Kumar) को रोमियो (Romeo) बता कर बीच चौराहे पर अन्य साथियो के साथ मोहित सिंह (Mohit Singh) के बाल कटवा दिए, न प्रधान जी को कानून का डर न किसी का खौफ. जैसे ही इस मामले की सुचना बेनीगंज पुलिस (Beniganj Police) को लगी पुलिस ने प्रधान मनोज कुमार (Manoj Kumar) सहित चारो आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया था. मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है, कि देर रात प्रधान मनोज सिंह (Manoj Singh) ने राजनीतिक दबाओ बनाकर अपना नाम थाने से हटवा लिया वही प्रधान मनोज सिंह (Manoj Singh) के अन्य साथियो पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जा चुकी है।
इस खबर का पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
अखिलेश बाथम
Sandhya Halchal News