T20WC2022: पकिस्तान की नयी जर्सी का बना मज़ाक, फैंस ने PCB को जमकर किया ट्रोल

T20WC2022: पकिस्तान की नयी जर्सी का बना मज़ाक, फैंस ने PCB को जमकर किया ट्रोल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत अगले महीने से होने जा रही है और ऑस्ट्रेलिया (Australia) इसकी मेज़बानी कर रहा है। अब टूर्नामेंट के लिए BCCI ने टीम इंडिया (India) की नई जर्सी लांच कर दी है. वहीं दूसरी ओर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की नई जर्सी के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. भारतीय फैंस ने पाकिस्तान की नई जर्सी के ख़राब डिजाइन के लिए पीसीबी (PCB) को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. लेकिन नई किट को लेकर पीसीबी (PCB) ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की एक फोटो खूब वायरल हो रही है. फैंस ने वायरल हुई फोटो में जो जर्सी बाबर आज़म पहने हुए है उसे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए पाकिस्तान की नई जर्सी बता रहे हैं. भारतीय फैंस ने इस जर्सी की तुलना टीम इंडिया की जर्सी से करते हुए पीसीबी को जमकर ट्रोल भी किया है, और फैंस इस जर्सी को लेकर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. 

दूसरी ओर बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें रोहित और हरमनप्रीत नई जर्सी में दिखाई दे रहे हैं. साथ ही इस फोटो में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी दिखाई दिए. टीम इंडिया को 20 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी है. और भारतीय टीम इस सीरीज में भी नई जर्सी में दिखाई देगी। 

मोहम्मद शारिक सिद्दीकी