RSS Chief Mohan Bhagwat: मस्जिद में मुस्लिम इमामों और बुद्धिजीवियों से कर रहे मुलाकात
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) आज दिल्ली (Delhi) में मुस्लिम इमामों और बुद्धिजिवियों से मुलाकात करने के लिए कस्तूरबा गांधी मार्ग (Kasturba Gandhi Marg) स्थित मस्जिद पहुंचे. उनके साथ डॉ. इमाम उमर अहमद (Dr. Imam Umar Ahmed और इंद्रेश (Indresh) भी मौजूद रहे. आरएसएस ने हाल ही में मुसलमानों से संपर्क बढ़ाया है और मोहन भागवत ने समुदाय के नेताओं के साथ कई बैठकें भी की हैं.
आपको बता दे कि, मुस्लिम समुदाय के कुछ बुद्धिजीवियों और इमामो ने आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) से पिछले महीने मुलाकात की थी. इस दौरान हिंदू और मुस्लिम के बीच सौहार्द के लिए काम करने पर सहमति बनी है. आरएसएस ने हाल के दिनों में मुसलमानों से अपना संपर्क बढ़ाया है.
इन मुस्लिम बुद्धिजीवियों और इमामों में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी (SY Qureshi) और दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग (Najeeb Jung) भी शामिल थे. NDTV से बातचीतके दौरान कुरैशी ने बताया कि 22 अगस्त को मुस्लिम बुद्धिजीवियों और इमामो से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मिले थे. इस दौरान पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ़ नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान पर चर्चा की गयी थी. इसके अलावा बनारस (Banaras) की ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) के विषय को लेकर भी बातचीत हुई.
कुरैशी ने बताया कि, मुस्लिम बुद्धिजीवियों और इमामो ने इस मुलाकात के लिए वक्त मांगा था. बातचीत के दौरान मोहन भागवत ने गौकशी और हिंदुओं को काफ़िर कहने पर आपत्ति जताई थी, दूसरी ओर मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने हर मुसलमान को शक की निगाह से देखने पर अपनी चिंता का इजहार किया था.
मोहमाद अनवार खान
Sandhya Halchal News