Etawah: जानलेवा बारिश ने ली 4 भाई बहनों की जान, मुख्यमंत्री देंगे 4-4 लाख रुपए का मुआवजा
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में इन दिनों बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है. वहीं इटावा (Etawah) ज़िले में बुधवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण हुई दुर्घटनाओं में 7 लोगों की जान चली (Death) गई हैं. बारिश के कारण ज़िले में तीन जगह दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद से इलाके में शोक का माहौल है. इन हादसों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी दु:ख जताया है.
आपको बता दें कि, पहली घटना में थाना सिविल लाइन इलाके के चंद्रपुरा में दीवार गिरने से 4 सगे भाई बहनों की मौत हो गई. दूसरी घटना में थाना इकदिल इलाके के कृपलपुर गांव में दीवार के नीचे दबकर बुजुर्ग पति-पत्नी की मौत हो गई. वहीं तीसरी घटना में थाना चकरनगर इलाके के अंदाबा गांव में दीवार के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई हैं. बारिश के चलते इलाके के लोगों को घर तक छोड़ना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुये मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने और साथ ही घायलों का उचित इलाज कराने के निर्देश दिये हैं. जिलाधिकारी अवनीश राय ने बारिश को देखते हुये 3 दिन के लिए सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. वहीं भारी बारिश से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News