Mathura: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जनता ने किया रक्तदान, यतेंद्र फौजदार ने कहा- गंभीर बीमारियों के मरीज़ों के काम आयेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा मथुरा महानगर द्वारा श्री जी बाबा इंटर कालेज जतीपुरा में रक्तदाता फाउंडेशन एवं संघ कार्यकर्ता स्व रामनाथ शर्मा की स्मृति में परिवारजनों के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बीते शनिवार को आयोजित शिविर का शुभारंभ जिलाध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक एवं प्रधानाचार्य सतेन्द्र सिंह ने बिहारी जी के चित्रपट पर पुष्प अर्पित कर किया और रक्तवीरों का हौसला बढ़ाया।
आपको बता दें, मुख्य संयोजक यतेंद्र फौजदार ने बताया कि, शिविर में 398 यूनिट रक्त एकत्र हुआ है। जो गंभीर बीमारियों के मरीज़ों के काम आयेगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर उपाध्याय एवं राकेश तिवारी ने रक्तदान से होने वाले फ़ायदे के बारे में सभी को अवगत कराया और आगे भी सभी से समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की। विथलेश पाराशर एवं केशव मुखिया ने सभी रक्तदानियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक मिश्रा, देव सूर्यवंशी, हेमराज कुंतल, गौरव कौशिक, गौरव चौधरी, अंकुर शर्मा, आयुष लाला, डा.जीएस राणा, हरी शर्मा, पीयूष शर्मा, अवदेश शर्मा आदि उपस्थित रहे। रक्तदान करने वालों में भारत सिंह, विवेक अग्रवाल, गोपाल, अतुल पराशर, सावित्री जी, मान सिंह, योगेश, लोकेश, रामेश्वर आदि शामिल रहे। सद्भावना ब्लड बैंक द्वारा रक्त संग्रहित किया गया हैं।
वकील खान