Janamashtami 2022: बांके बिहारी मंदिर में हुआ बड़ा हादसा: 2 श्रद्धालु की मौत, कई घायल
जन्माष्टमी (Janamashtami) पर भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा (Mathura) में बड़ा हादसा हो गया। मथुरा (Mathura) के वृंदावन (Vrindavan) में स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में देर रात भारी भीड़ जुट गयी, और कैपेसिटी से ज़्यादा लोग मंदिर में होने की वज़ह से 2 लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी। मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। वहीं कई अन्य लोगों की हालत भी बिगड़ गई, जिन्हें मौज़ूदा पुलिस ने बड़ी मुश्किल से भीड़ से निकाला। इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दु:ख जताया है।
आपको बता दे कि जिन दो लोगों की मौत हुई उनके परिवारजन बिना पोस्टमार्टम ही शवों को अपने साथ ले गए। जानकारी के अनुसार, श्री बांके बिहारी मंदिर में शुक्रवार की आधी रात जन्माष्टमी के अवसर पर अपार भीड़ इक्कठा हुई थी। रात के 1.55 बजे मंगला आरती शुरू हुई। चूकि ये आरती साल में सिर्फ एक बार होती है। इसीलिए इस दौरान भीड़ का दबाव अचानक बढ़ गया।
जिससे एक श्रद्धालु दम घुटने के कारण बेहोश हो गया। वहीं पुलिस कर्मी उसे जब तक निकालते तब तक मंदिर से निकलने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक जमा हो गई।
जिसके कारण अन्य श्रद्धालुओं का दम घुटने लगा और ये हादसा हो गया।
हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं को वृंदावन के राम कृष्ण मिशन, ब्रज हेल्थ केयर और सौ शैय्या अस्पताल भेजा गया।
आपको बता दें कि मंदिर में हादसे के समय डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त सहित भारी पुलिस बल मौजूद था।
वहीं हादसा होते ही पुलिस और निजी सुरक्षा कर्मियों ने बेहोश हो रहे श्रद्धालुओं को मंदिर से निकालना शुरू कर दिया।
महिमा शर्मा
Sandhya Halchal News