भूपेंद्र सिंह चौधरी बने यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष, पश्चिमी यूपी में बीजेपी को सफलता दिलाने में था महत्वपूर्ण योगदान

भूपेंद्र सिंह चौधरी बने यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष, पश्चिमी यूपी में बीजेपी को सफलता दिलाने में था महत्वपूर्ण योगदान

उत्तर प्रदेश: बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष का इंतजार खत्म हो चुका है। यू.पी. बीजेपी के अध्यक्ष पद की रेस जाट नेता भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) ने जीत ली। भूपेंद्र सिंह चौधरी के नाम का ऐलान कर दिया गया है। उन्हें जाट बिरादरी और पश्चिमी यूपी में मजबूत पकड़ रखने का तोहफा मिला है। भूपेंद्र सिंह की पकड़ का ही नतीजा था कि यूपी के पिछले चुनावों में बीजेपी भले को पूर्वांचल में उम्मीद के अनुसार सफलता नहीं हासिल हुई हो लेकिन पश्चिमी यूपी मे किसान आंदोलन के बाद भी शानदार जीत मिली थी। जीतने के बाद योगी सरकार में भूपेंद्र चौधरी को यूपी की योगी सरकार में दूसरी बार मंत्री भी बनाया गया था। इससे पहले उन्होंने संगठन में लंबे समय तक काम भी किया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष तक की जिम्मेदारी निभाई है। भूपेंद्र चौधरी के नए अध्यक्ष बनने की चर्चा बुधवार की दोपहर उसी समय से शुरू हो गई थी, जब वह अचानक आजमगढ़ में अपना कार्यक्रम छोड़कर लखनऊ (lucknow) के लिए रवाना हुए थे।

पश्चिमी यूपी में है मजबूत पकड़

पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद (Muradabad) की कांठ (Kanth) विधानसभा सीट जाट लैंड के रूप में भी जाना जाती है। भूपेंद्र चौधरी इसी कांठ के ही रहने वाले हैं। योगी की पिछली सरकार में भी भूपेंद्र चौधरी को मंत्री बनाया गया था। उस समय भूपेंद्र चौधरी पंचायती राज्य मंत्री भी थे। भूपेंद्र चौधरी 1999 में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के खिलाफ लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। 

कुशाग्र उपाध्याय