Sitapur: तेज रफ़्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी जोरदार टक्कर, 4 की मौत, कई घायल
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, सड़क हादसे में तेज रफ़्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्राली के परखच्चे उड़ गए. इस भीषण हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिधौली पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया हैं, जहां घायलों का इलाज चल रहा है, सड़क हादसा सिधौली कोतवाली क्षेत्र में हुआ हैं.
आपको बता दें कि, शाहजहांपुर (Shahjahanpur) से ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर 3 दर्जन से अधिक लोग बाराबंकी के देवा शरीफ जा रहे थे, तभी सिधौली इलाके क्षेत्र में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी. यह सड़क हादसा देर रात में हुआ हैं। मौके पर सीओ सिधौली यादुवेंदु और सिधौली कोतवाल सहित पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर कराया. वही इस सड़क हादसे पर ASP एनपी सिंह ने बताया हैं कि, एक परिवार शाहजहांपुर के रोजा से बाराबंकी के देवा शरीफ जा रहा था, जहां उनके बच्चे का मुंडन था। पहले सामने से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मारी फिर एक और तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली की एकाएक गति धीमी हो जाने के कारण पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. ट्रैक्टर ट्राली में कुल 35 लोग सवार थे.
समी अहमद
Sandhya Halchal News