ट्रक चालक ने महिला के साथ की छेड़खानी: विरोध करने पर ट्रक से नीचे फेंका
दिल्ली-आगरा (Delhi-Agra) राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक महिला को कथित तौर पर रॉड से मारने और वाहन से बाहर फेंकने के आरोप में एक कंटेनर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिरीश चंद्र के अनुसार घटना शनिवार को हुई, जब 27 साल की महिला हाईवे पर सवारी गाड़ी का इंतजार कर रही थी और एक कंटेनर ट्रक के चालक ने उसे लिफ्ट की पेशकश की.
कुछ समय बीतते ही चालक ने कथित तौर पर उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया और जब महिला ने इसका विरोध किया और मदद के लिए चिल्लायी, तो कुछ लोग ट्रक का पीछा करने लगे. यह देख चालक ने पीड़िता के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर उसे चलती ट्रक से नीचे फेंक दिया.
इस घटना को लेकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी और महिला को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया.
इसके बाद ट्रक को पकड़ कर उसके चालक को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया.
पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
आपको बता दें पुलिस बताया कि महिला एक फार्मास्युटिकल फर्म में काम करती है और कोसीकलां में दवा की आपूर्ति करने के बाद परिवहन की इंतजार कर रही थी.
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक मोटरसाइकिलों को नोएडा (Noida) से तमिलनाडु (Tamilnadu) ले जा रहा था.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News