AAP: संजय सिंह का केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप, कहा - मनीष सिसोदिया का नाम लेने के लिये डाला जा रहा है दबाव

AAP: संजय सिंह का केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप, कहा - मनीष सिसोदिया का नाम लेने के लिये डाला जा रहा है दबाव

आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह (Sanjay singh) ने केंद्र की भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया हैं. संजय सिंह ने आरोप लगाते हुये कहा कि, दिल्ली शराब नीति (Alcohol policy) मामले में विजय नायर को गिरफ़्तार किया गया है, शराब नीति के मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का नाम लेने के लिए नायर के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है. संजय सिंह ने कहा कि, भाजपा 24 घंटे आम आदमी पार्टी को बर्बाद करने के अपने लक्ष्य पर काम कर रही है. क्योंकि 'आप' ने 3 बार दिल्ली चुवान जीत लिया और फिर पंजाब चुनाव भी जीत लिया. अब आप गुजरात चुनाव को जीतकर देश जीतने वाली हैं. इसी लिये भाजपा 'आप' को खत्म करना चाहती है और इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा अभियान चला रखा है. 

आपको बता दें संजय सिंह ने कहा कि, विजय नायर (Vijay Nair) आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन का काम देखते हैं. पंजाब में उन्होंने कम्युनिकेशन का काम देखा था. अब गुजरात में भी यही काम देख रहे हैं. संजय सिंह ने आगे कहा,  नायर पर मनीष सिसोदिया का नाम लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. भाजपा ने पहले सत्येंद्र जैन को जेल में डाला, फिर अमानतुल्लाह को जेल में डाला और अब विजय नायर को जेल में डाला इसके बाद मनीष सिसोदिया को अगले हफ़्ते गिरफ़्तार करने वाले हैं. संजय सिंह ने कहा, आज भगत सिंह की जयंती है, इस लिये मैं आप सभी कार्यकर्ताओं से अपील करना चाहता हूं कि, भगत सिंह ने फांसी के फंदे को चूमकर देश को आजाद कराया. आज समय आ गया है कि, देश का युवा महंगाई, भुखमरी, बेरोजगारी की समस्या से देश को आजाद कराने के लिए संघर्ष करें. जेल जाने के लिये तैयार रहें, खासकर गुजरात (Gujarat) के कार्यकर्ता. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम संघर्ष करेंगे. जब वे विजय नायर को गिरफ़्तार कर सकते हैं, तो किसी को भी गिरफ़्तार कर सकते हैं, सब लोग तैयार रहिए.

मोहम्मद आमिर