West Bengal: कानून मंत्री मलय घटक के ठिकानों पर कोयला घोटाला केस में, CBI की रेड
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने आसनसोल में ‘ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड' (Eastern Coalfields Limited) की खदानों से कथित तौर पर कोयला तस्करी के मामले में पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कानून मंत्री मलय घटक (Law Minister Malay Ghatak) के परिसरों पर छापे मारे.
अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि, छापे कुल छह स्थानों पर मारे जा रहे हैं. सीबीआई (CBI) ने नवंबर 2020 में अनूप मांझी (Anoop Manjhi) उर्फ लाला, ईसीएल के महाप्रबंधक अमित कुमार धर (Amit Kumar Dhar) और जयेश चंद्र राय (Jayesh Chandra Rai), ईसीएल सुरक्षा प्रमुख तन्मय दास (Security Chief Tanmay Das), कुनुस्तोरिया क्षेत्र के सुरक्षा निरीक्षक धनंजय राय (Security Inspector Dhananjay Rai) और काजोर इलाके के सुरक्षा प्रभारी देबाशीष मुखर्जी (Debashish Mukherjee.) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
आपको बता दे कि, सीबीआई के अधिकारियों ने पश्चिम वर्धमान जिले (West Vardhman District) के आसनसोल में घटक के तीन मकानों और कोलकाता (Kolkata )के लेक गार्डन (Lake Garden) इलाके में स्थित एक मकान पर छापे मारे. सीबीआई के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया,‘‘ उनका नाम कोयला तस्करी मामले में सामने आया, हमें यह जानने की जरूरत है कि, उसमें उनकी भूमिका क्या रही? हमारे पास घोटाले में घटक के शामिल होने के पर्याप्त सुबूत हैं.'' जिस वक्त छापे पड़े, उस वक्त घटक किसी भी मकान में नहीं थे.
उन्होंने बताया कि, सीबीआई के अधिकारियों ने मंत्री के परिजन के मोबाइल फोन (Mobile Phone) ले लिए और सब को आसनसोल के उनके मकान में एक कमरे में एक साथ बैठा दिया. छापे के दौरान केन्द्रीय बलों (Central Forces) के जवानों ने उनके मकानों को चारों तरफ से घेर लिया.
मनोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News