Gonda: गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः, उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले शिक्षक बेसिक शिक्षाधिकारी से हुए सम्मानित
मंगलवार ब्लाक संसाधन केन्द्र पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान परीक्षा और उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (District Basic Education Officer) अखिलेश प्रताप सिंह (Akhilesh Pratap Singh) ने दीप प्रज्वलित कर किया. तत्पश्चात स्कूली बच्चों ने योगा (Yoga) नृत्य (Dance) प्रस्तुत किया और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह (Akhilesh Pratap Singh) व खंंडशिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी (Upendra Tripathi) ने ब्लाक के सभी न्याय पंचायतों में से 25 उत्कृष्ट शिक्षकों (Teachers) को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जिसमेंं राजेन्द्र प्रताप सिंह (Rajendra Pratap Singh), अनुराग मिश्र (Anurag Mishra), बृजेश कुमार (Brijesh Kumar), सरोज (Saroj), रोहिणी (Rohini), नंदन मिश्र (Nandan Mishra), दूर्गा प्रसाद जैसवाल (Durga Prasad Jaiswal), मो रफी (Mohd Rafi), शोभा जैक्शन (Shobha Jackson), अनूप कुमार पांडेय (Anoop Kumar Pandey), ज्योति कटियार (Jyoti Katiyar), महेश चंद्र (Mahesh Chandra), शिवेन्द्र चौरसिया (Shivendra Chaurasiya) आदि के नाम शामिल हैं।
इसी के साथ-साथ राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की परीक्षा आयोजित की गयी. जिसमे प्रत्येक विद्यालय से चार-चार बच्चों को परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया, और परीक्षा में उत्तीर्ण सभी बच्चों को एक्सपोजर विजिट कराया गया. आपको बता दें कि दस अव्वल अंक पाने वाले छात्रों को नकद धनराशि भी उपलब्ध करायी गयी. इसके साथ ही प्रथम छह छात्रों को मेडल (Medal) के साथ जिले पर विज्ञान प्रदर्शनी में सम्मिलित किया. राष्ट्रीय आविष्कार अभियान में चयनित छात्र-छात्राओं को ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी (District Basic Education Officer) ने मेडल देकर सम्मानित किया. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षक अपने अपने विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को अपना बच्चा मानकर उनके सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर रहे. एआरपी राधे रमन यादव (Radhe Raman Yadav), मनोज यादव (Manoj Yadav), के के सोनकर (K.K Sonkar), विनोद मिश्र (Vinod Mishra), ऋतुराज यादव (Rituraj Yadav) व्यवस्था में तैनात रहे।
कैलाश नाथ वर्मा
Sandhya Halchal News