Jharkhand: अंकिता हत्याकांड पर बोले CM हेमंत सोरेन, कहा 'ऐसे लोगों को माफी नहीं'

Jharkhand: अंकिता हत्याकांड पर बोले CM हेमंत सोरेन, कहा 'ऐसे लोगों को माफी नहीं'

झारखंड (Jharkhand) के दुमका में सिरफिरे आशिक़ ने एक लड़की को ज़िंदा जला दिया. मिली जानकारी के अनुसार अंकिता सिंह ने शाहरुख नाम के लड़के से दोस्ती करने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद शाहरुख ने लड़की को ज़िंदा जला दिया. वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने घटना का फास्ट ट्रैक से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि, ऐसी घटनाओं के लिए समाज में कोई जगह नहीं है. ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करना चाहिए, इन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिये. 

पूरी ख़बर पढ़ने के लिये नीचे दिये लिंक पर क्लिक करें:- 

https://www.sandhyahalchalnews.in/News-Update/Jharkhands-daughter-Ankita-lost-the-battle-of-life-Shameless-laughter-was-a-mad-lover


हेमंत सोरेन ने ट्वीट में लिखा कि, अंकिता बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि. अंकिता के परिजनों को 10 लाख रु की सहायता राशि के साथ इस घृणित घटना का फास्ट ट्रैक से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है. पुलिस महानिदेशक को भी उक्त मामले में एडीजी रैंक अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिया है.

मोहम्मद आमिर