Fatehpur: स्वाट टीम और बिंदकी पुलिस से गोतस्करों की हुई मुठभेड़, दो गोकस घायल
फतेहपुर (Fatehpur) के बिंदकी कोतवाली (Bindki Kotwali) क्षेत्र में शनिवार की देर रात गो तस्करों (Cow Smugglers) और पुलिस (Police) के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो गोकस गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल (District Hospital) में भर्ती कराया है। एक साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। आरोपियो के पास से बाइक, दो तमंचा, चापड़, कुल्हाड़ी और एक गाय बरामद की है। एसपी (SP) और सीओ (CO) ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया है।
बिंदकी कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव (Ravindra Srivastava), स्वाट टीम प्रभारी प्रथम विनोद मिश्रा (Pratham Vinod Mishra), उपनिरीक्षक अनुरुद्ध कुमार द्विवेदी (Anurudh Kumar Dwivedi) को शनिवार की रात सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के आलमगंज प्रतापपुर गाँव के पास गोतस्कर गोकशी (Cow Slaughter) की वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। सूचना मिलते पुलिस टीम (Police Team) मौके पर पहुंची। पुलिस को देख गोतस्कर अंसार (Ansar) और शाकिब (Shakib) निवासी पट्टी शाह हथगांव ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में गोकशों के पैर में गोली लगी। जिससे दोनों घायल हो गए। एसपी राजेश कुमार (SP Rajesh Kumar) ने बताया कि मुठभेड़ में दो गो तस्करों को पकड़ा गया है। दोनों के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं। यह लोग गोकशी की वारदातों को अंजाम देते हैं।
जतिन द्विवेदी
Sandhya Halchal News