रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट देने के लिए कर रहा था झपटमारी: गिरफ्तार

रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट देने के लिए कर रहा था झपटमारी: गिरफ्तार

दिल्ली के सुल्तानपुरी (Sultanpuri) थाने की पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो लगातार झपटमारी की वारदात को अंजाम दे रहा था.

वहीं पुलिस का दावा है कि आरोपी झपटमारी के पैसे से रक्षाबंधन पर अपनी बहन को स्कूटी (Scooty) गिफ्ट करना चाहता था.

दिल्ली के डीसीपी (DCP) समीर शर्मा के अनुसार 7 जुलाई को सुल्तानपुरी के रहने वाले सुरेंद्र ने शिकायत की, कि एक शख्स उनका सामान छीनने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वो सफल नहीं हो पाया जिसके बाद वह भागने लगा और भागते समय उसका मोबाइल गिर गया.

जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करके उस मोबाइल की जांच की तो आरोपी को एक चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया.

आपको बता दें आरोपी की पहचान 21 साल के तरुण उर्फ रोहन के तौर पर हुई है और यह रोहिणी इलाके का रहने वाला है.  

तलाशी लेने पर चोरी के 3 मोबाइल भी बरामद हुए. आरोपी ने पूछताछ में बताया झपटमारी करने के लिए ये बाइक उसने विजय विहार इलाके से चोरी की है.

वो लगातार झपरमारी की वारदात इसलिए कर रहा था क्योंकि झपटमारी के पैसो से अपनी बहन को रक्षाबंधन पर इलेक्ट्रिक स्कूटी गिफ्ट करना चाहता था.

रोहन के पकड़े जाने से झपटमारी के 6 मामलों का खुलासा हुआ है.

वहीं उसके खिलाफ पहले से 10 केस दर्ज हैं और वो अमन विहार इलाके का हिस्ट्रीशीटर भी है. पुलिस के अनुसार रोहन स्कूल ड्रॉपआउट है. 

मोहम्मद आमिर