Gonda:श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में BBA एवं BCA की शुरू हुई परीक्षाएं, प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया जारी

Gonda:श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में BBA एवं BCA  की शुरू हुई परीक्षाएं, प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया जारी

श्री लाल भाग शास्त्री डिग्री कॉलेज (Shri Lal Bahadur Shastri Degree College) के B.Ed विभाग में BBA एवं BCA की परीक्षाएं सुचारू ढंग से चल रही हैं. प्राचार्य प्रोफेसर रविंद्र कुमार पांडे (Professor Ravindra Kumar Pandey) ने बताया कि, स्नातक एवम् परस्नातक की कक्षाएं मुख्य परिसर एवम विज्ञान संकाय में चल रही हैं. उन्होंने कहा अध्यापन प्रभावित न हो इसलिए उक्त परीक्षाओं को B.Ed विभाग में संचालित किया जा रहा है.

आपको बता दे की, इस समय महाविद्यालय में BA, BSC, BBA, BCA, BSC.EG की प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है. प्रवेश समिति के संयोजक प्रोफ़ेसर डी.एन.तिवारी (Professor D.N.Tiwari) ने बताया कि, आगामी सात दिनों में प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया को संपन्न कर लिया जाएगा वहीं मुख्य नियंता प्रोफेसर श्याम बहादुर सिंह (Professor Shyam Bahadur Singh) ने कि, बताया महाविद्यालय में छात्र हित सर्वोपरि है.

इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है कि, छात्र छात्राओं को प्रवेश के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पांडे ने यह भी बताया वर्तमान समय में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक बंधुओं के सहयोग से नैक की तैयारी जोरों पर है.

कैलाश नाथ वर्मा