पुलिस ने तीन साइबर ठगों को दबोचा: ऑनलाइन लालच देकर करते थे ठगी

पुलिस ने तीन साइबर ठगों को दबोचा: ऑनलाइन लालच देकर करते थे ठगी

 फ़रीदाबाद जिले के साइबर (cyber) अपराध थाना (सेंट्रल) की टीम ने घर बैठे ऑनलाइन निवेश करके पैसे कमाने का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाले ठगों के गिरोह का पर्दाफाश किया है.

साथ ही गिरोह के 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पूरे मामले में जांच जारी है. 

पुलिस (Police) प्रवक्ता सूबे सिंह के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अक्षय, दर्शन और सागर हैं, जो मूलत: राजस्थान के रहने वाले हैं.

आरोपी अक्षय और दर्शन आपस में भाई हैं, जो लंबे समय से चेन्नई में रह रहे थे. वहीं सागर राजस्थान के अजमेर जिले के विजयनगर में रह रहा था.

आरोपियों ने फरीदाबाद के रहने वाले ओम ठाकुर के मोबाइल पर लिंक भेजकर उन्हें एक चीनी ऐप Shoppee Mall में निवेश करके घर बैठे मोटा कमीशन प्राप्त करने का लालच देते हुए उनके साथ 01.24 लाख रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया. 

जिसके बाद पीड़ित ने 27 जुलाई को इसकी शिकायत साइबर थाने में दी, जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की गई. जिसके बाद तीन ठगों को गिरफ्तार किया.

आपको बता दे आरोपियों को अदालत में पेश करके 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया.

आरोपियों ने पूछताछ मे बताया कि वे लोगो को व्हाट्सएप या टेलीग्राम पर एक लिंक भेजते थे और उसके बाद उनसे बात करके उन्हें ऑनलाइन बिजनेस करने का लालच देते थे. 

जिसमें किसी व्यक्ति को एक फर्जी ट्रेडिंग वेबसाइट पर ऑनलाइन सामान खरीदकर उसे ऑनलाइन ही आगे बेचना होता था.

इसमें उन्हें अच्छा कमीशन प्राप्त करने का लालच दिया जाता था. जिसमें फसकर लोग ठगी का शिकार हो जाते थे. 

मोहम्मद आमिर