Koffee with Karan Season 7: आर्यन खान की गिरफ़्तारी पर बोलीं गौरी खान, किये कई बड़े खुलासे
शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) काफी समय के बाद करण जौहर (Karan Johar) के शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) सीजन 7 में गई हैं, जहां वे अपनी दो खास दोस्त भावना पांडे और महीप कपूर के साथ नज़र आ रही हैं. बातचीत के दौरान गौरी खान ने कई बड़े खुलासे किये हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने सुहाना खान (Suhana Khan) को एक सलाह दी थी. जिसे सुनकर फैन्स को गौरी काफी कूल मॉम लगीं थीं. वहीं अब हाल ही में गौरी खान ने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. गौरी खान इस बार आर्यन खान की गिरफ़्तारी को लेकर चुप्पी तोड़ी है
आपको बता दें कि, पिछले साल आर्यन खान को ड्रग्स केस के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ़्तार कर लिया था. कोर्ट में कई सुनवाई और पेशी के बाद आर्यन खान को बेल मिल गई थी. इस दौरान ना केवल आर्यन बल्कि पूरा परिवार ही परेशान था. वहीं इस मामले में करण जौहर से गौरी कहती हैं. ये शाहरुख़ ख़ान के पेशे के लिए ही नहीं बल्कि व्यक्तिगत रूप से पूरे परिवार के लिए भी काफी कठिन समय था. परिवार के रूप में हमने उस समय जो झेला उससे बुरा कुछ नहीं हो सकता था. लेकिन लोगों का प्यार हमें उस समय भी मिला रहा था जब हम परेशानी में थे. यहां तक की जिन लोगों को हम जानते भी नहीं थे उनके भी ढेरों मैसेज मिले थे. वहीं मैं अब यह कह सकती हूं कि, अब हम अच्छे स्पेस में हैं. मैं भाग्यशाली महसूस करती हूं कि, हमें इतने लोगों का प्यार मिला है. बता दें कि, आर्यन खान को 2 अक्टूबर को गिरफ़्तार कर लिया गया था. वहीं उनके साथ आठ और लोगों को भी हिरासत में लिया गया था. लेकिन आर्यन के विरुद्ध कोई पुख्ता सबूत ना मिलने के करण 30 अक्टूबर को उन्हें इस मामले से छुटकारा मिल गया था.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News