Video Viral: शहनाज गिल ने गाया रोमांटिक-सैड सॉन्ग, सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर फैंस हुए इमोशनल
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) एक बेहतरीन एक्ट्रेस (Actress) के साथ-साथ एक अच्छी सिंगर (Singer) भी है। शहनाज गिल सोशल मीडिया (Social Media) में भी काफी एक्टिव रहती है। वो अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रही है। आपको बता दें, शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर कुछ देर पहले एक वीडियो शेयर किया और उनका ये वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में शहनाज गिल फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' (Rab Ne Bana Di Jodi) का गाना 'तुझ में रब दिखता है' (Tujh Mein Rab Dikhta Hai) गाती दिख रही है। उन्होंने ये गाना बेहद खूबसूरती से गाया, जिसे सुनकर फैंस को सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) की याद आ गई। शहनाज ने वीडियो के कैप्शन (Caption) में लिखा, "कैसा लगा ये गाना?"
सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा शहनाज गिल का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। कमेंट सेक्शन में उनके फैंस सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के नाम के साथ-साथ #Sidnaaz भी लिख रहे है। फैंस का कहना है कि शहनाज के चेहरे पर मासूमियत और क्यूटनेस के साथ उदासी भी दिखाई दे रही है। वहीं कुछ का कहना है कि उनके चेहरे से साफ पता चल रहा कि वो आज भी सिद्धार्थ शुक्ला को याद करती है।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News