रिलीज़ से पहले ही पठान को मिला फैंस का प्यार : #PathaanFirstDayFirstShow को कराया ट्रेंड
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का एक वीडियो क्लिप (Video Clip) सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा, जिसमे उन्होंने 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म के लिए कैमियो (cameo) किया है।
सीन के वायरल होने से लोग उनके आने वाली फिल्म 'पठान' (Pathan) के लिए और भी उत्तेजित है।
आपको बता दे फिल्म पठान जनवरी 2023 में रिलीज होगी। लेकिन फिल्म को लेकर फैंस के अंदर अभी से काफी एक्साइटमेन्ट (excitement) देखने को मिल रहा है।
लोगो ने पठान का पोस्टर ट्विटर पर शेयर करते हुए #PathaanFirstDayFirstShow को लिख ट्वीट किया। जिससे ये हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है।
एक यूजर ने ट्वीट किया, 'पठान फिर एक बार बॉलीवुड का लेवल ऊपर उठा देगी। मेरा ये ट्वीट मार्क करके रख लो।'
तो वहीं यूजर ने लिखा, 'मैंने 70 हजार रुपये से ज्यादा जोड़ लिए हैं। गेयटी गैलेक्सी (Gaiety Galaxy) की 50 से ज्यादा टिकटें खरीदूंगा। फर्स्ट डे पर ही पठान 3 बार देखूंगा और कुछ गरीब बच्चों के लिए भी टिकटें अरेंज करूंगा। ये सब कुछ मेरे किंग शाहरुख खान के लिए।'
ऐसे ही काफी ट्वीट्स के जरिये लोग शाहरुख खान की फिल्म पठान को सपोर्ट कर रहे उनके प्रति अपना प्यार दिखा रहे है।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News