Congress: प्रवक्ताओं को अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों पर टिप्पणी ना करने की दी नसीहत, शशि थरूर पर साधा निशाना

Congress: प्रवक्ताओं को अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों पर टिप्पणी ना करने की दी नसीहत, शशि थरूर पर साधा निशाना

कांग्रेस (Congress) ने शुक्रवार को अपने प्रवक्ताओं और संचार विभाग (Communication Department) के अन्य पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के उम्मीदवारों के बारे में किसी भी तरह की टिप्पणी ना करें.

पार्टी महासचिव और संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने अपने विभाग के पदाधिकारियों को भेजे संदेश में यह नसीहत उस समय दी है. जब एक दिन पहले ही प्रवक्ता गौरव वल्लभ (Gaurav Vallabh) ने अध्यक्ष पद के लिए अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का खुलकर समर्थन किया और शशि थरूर (Shashi Tharoor) पर निशाना साधा था.

आपको बता दे, जयराम रमेश ने कांग्रेस के प्रवक्ताओं और संचार विभाग के पदाधिकारियों से कहा कि, वे अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे किसी भी नेता के बारे में कोई किसी भी तरह की टिप्पणी करने से परहेज करें.

उन्होंने आगे कहा कि, प्रवक्ता इस चुनाव की पारदर्शी और लोकतान्त्रिक प्रक्रिया का उल्लेख करें. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में शशि थरूर और अशोक गहलोत के बीच मुकाबले की बढ़ती संभावना के बीच पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने बृहस्पतिवार को राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री का खुलकर समर्थन किया था.

साथ ही, उन्होंने शशि थरूर पर निशाना साधते हुए कहा था कि थरूर ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उन्हें पत्र लिखकर उनके (वल्लभ) जैसे कार्यकर्ताओं को बेहद कष्ट पहुंचाया है और ऐसे में वह ‘निष्कलंक राजनीतिक जीवन' वाले गहलोत का चयन करेंगे.

मोहम्मद अनवार खान