Brahmastra: स्पेशल इवेंट कैंसिल होने से दुखी हुए फैंस, जूनियर एनटीआर ने मांगी फैंस और मीडिया से माफी
शुक्रवार को फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) की टीम एक स्पेशल प्रमोशन के लिए हैदराबाद (Hyderabad) पहुंची।
जानकारी के अनुसार, वहां प्री रिलीज इवेंट (Pre Release Event) होना था लेकिन पुलिस से अनुमति न मिलने के कारण कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा।
बताया जा रहा है कि गणपति विसर्जन के लिए और अगले दिन शहर में होने वाली राजनीतिक रैली में हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) ने पुलिस कर्मियों को तैनात किया है, जिसके कारण मेगा इवेंट (Mega Event) के तैनाती के लिए पर्याप्त कर्मी नहीं थे।
जिस वजह से इवेंट को लास्ट मोमेंट पर कैंसिल करना पड़ा। हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City) में होने वाले इवेंट में जूनियर एनटीआर (Junior NTR) बतौर स्पेशल गेस्ट आने वाले थे।
इस इवेंट में जूनियर एनटीआर के अलावा आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करण जौहर और नागार्जुन भी आने वाले थे। लेकिन इवेंट के कैंसिल होने से उनके फैंस काफी दुखी हुए।
एनटीआर ने प्रेस इवेंट (Press Event) के दौरान माफी मांगते हुए मीडिया से कहा, 'मैं अपने फैंस से माफी मांगना चाहता हूं। मैं इसके साथ ही नेशनल मीडिया और तेलुगु मीडिया से भी माफी मांगना चाहता हूं।'
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News