Entertainment: फ्लॉप से हिट हुयी विक्रम वेधा, तीसरे दिन फिल्म ने करी अंधाधुंध कमाई

Entertainment: फ्लॉप से हिट हुयी विक्रम वेधा, तीसरे दिन फिल्म ने करी अंधाधुंध कमाई

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, इस फिल्म को देखने के लिए बड़ी तादाद में दर्शक टूट पड़े थे. जिसके कारण पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर विक्रम वेधा ने धमाल मचा दिया था. बीते रविवार को विक्रम वेधा की रिलीज का तीसरा दिन था और तीसरे दिन भी विक्रम वेधा ने बॉक्स ऑफिस पर अंधाधुंध कमाई करी. ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा का जादू दर्शकों के सर चढ़ कर बोल रहा है. जिसकी वजह से अपने तीसरे दिन भी फिल्म कमाई के मामले में अपनी बढ़त को बरकरार रखने में कामयाब नजर आई.

आपको बता दें कि, ऋतिक और सैफ की फिल्म विक्रम वेधा ने बॉक्स ऑफिस पर अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए तीसरे दिन लगभग 15 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. दूसरे दिन भी फिल्म कमाई करने में कामयाब रही थी और बीते शनिवार को रिलीज के दूसरे दिन विक्रम वेधा का शानदार कलेक्शन लगभग 13 करोड़ का रहा था. वैसे, रविवार को दूसरे दिन के मुकाबले फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने के लिए मिली।

विक्रम वेधा फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर (Action Thriller) है, जिसके तमिल (Tamil) वर्जन को 2017 में रिलीज किया गया था. पुष्कर-गायत्री (Pushkar-Gayatri) के निर्देशन में बनी फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी वर्जन की टक्कर इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर पोन्नियिन सेल्वन (Ponniyin Selvan) से हो रही है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं. विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन एक गैंगस्टर वेधा की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि सैफ अली खान विक्रम नामक एक पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं.

मोहम्मद अनवार खान