Raju Srivastava: हॉस्पिटल में राजू श्रीवास्तव के साथ हुई बड़ी लापरवाही, सुरक्षा के लिए गार्ड्स का हुआ इंतज़ाम

Raju Srivastava: हॉस्पिटल में राजू श्रीवास्तव के साथ हुई बड़ी लापरवाही, सुरक्षा के लिए गार्ड्स का हुआ इंतज़ाम

इन दिनों फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) दिल्ली के (AIIMS Hospital) में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे है।

उनकी सेहत के लिए न सिर्फ उनका परिवार, बल्कि पूरा देश प्रार्थना कर रहा है। वहीं डॉक्टर भी अपनी पूरी कोशिश कर रहे है।

रोज़ उनकी कोई न कोई (Health Update) सामने आती रहती है।

हाल ही में शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने ट्वीट कर बताया कि अब राजू श्रीवास्तव पहले से ठीक है। पर वो  अभी भी वेंटिलेटर (Ventilator) पर ही है। ये सुनकर उनके फैन्स को काफी राहत मिली है।

इन सब हेल्थ अपडे ट के बीच एक खबर और सामने आई कि अस्पताल में राजू श्रीवास्तव के साथ एक घटना हुई।  

रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस आईसीयू  ( ICU) में राजू श्रीवास्तव भर्ती है, वहां एक अनजान शख्स बिना इजाजत के से ल्फी  लेने पहुँच गया।

ये जानने के बाद उनके फैन्स और परिवार वाले काफी परेशान जो गए।

इस घटना के बाद राजू के परिवार वालो ने हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन (Hospital Administration) से इस लापरवाही की शिकायत कर, सुरक्षा की मांग की।

उनकी सुरक्षा के लिए गार्ड्स (Guards) का इंतज़ाम  कर उन्हें आईसीयू रूम के बाहर तैनात कर दिया गया। अब बिना इज़ाज़त कोई अंदर नहीं जा सकेगा।

जिसके बाद अब उनके फैन्स और परिवार वालो ने राहत भरी सांस ली है।

हेमलता बिष्ट