Entertainment: शादी के जोड़े में दुल्हन ने दौड़ाई बुलेट, फैंस ने कहा 'स्वैग वाली दुल्हन'

Entertainment: शादी के जोड़े में दुल्हन ने दौड़ाई बुलेट, फैंस ने कहा 'स्वैग वाली दुल्हन'

हमारे देश में शादी के दिन दुल्हन अक्सर लाल जोड़े पहने और आंखें झुकाए हुये नजर आती हैं, लेकिन अब समय के साथ परंपराएं भी बदल रही हैं. वहीं अब एक दुल्हन लहंगा और गहनों को पहन कर बुलेट को दौड़ते हुये नजर आई हैं. टिक टॉक स्टार वैशाली चौधरी खुटेल (Vaishali Chaudhary Khutail) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा है. अपने स्टाइल और अंदाज से सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली इस टिक टॉक स्टार का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.

आपको बात दें कि, वैशाली चौधरी खुटेल इस वीडियो में शादी का जोड़ा पहने बड़े ही आराम से रॉयल एनफील्ड बुलेट चला रही है. उनका यह स्टाइल सोशल मीडिया यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है. लहंगे के साथ सिर पर दुपट्टा ओढे वैशाली ने पैरों में फ्लिप फ्लॉप पहन रखी है. हरियाणवी गाने पर अपना स्वैग दिखाती वैशाली बुलेट पर बैठे-बैठे पोज भी देती हैं.

वैशाली चौधरी ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, 'जाटनी'. इस वीडियो पर लाखों व्यूज के साथ ढेरों लाइक्स आयें हैं. वैशाली के इंस्टाग्राम पर 5.8 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.

मोहम्मद आमिर