Goodbye: बिग बी के साथ दिखेंगी रश्मिका मंदाना, इस महीने रिलीज होगी फिल्म

79 की उम्र में भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सबसे एक्टिव कलाकार है। इस महीने उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज होने जा रही है। आपको बता दें, आने वाले दिनों में अमिताभ बच्चन की और भी फिल्मे रिलीज के लिए तैयार है। इस बीच उनकी नई फिल्म 'गुडबाय' का पोस्टर रिलीज हुआ, जिसमे अमिताभ बच्चन के साथ मशहूर साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी दिखाई दी।
यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। पोस्टर में अमिताभ बच्चन ने कुर्ता पैजामा और विंटर जैकेट और पीछे खड़ीं रश्मिका ने ओवरसाइज्ड कुर्ता पहने दोनों आसमान की ओर देख पतंग उड़ा रहे है। रश्मिका के हिंदी डेब्यू फिल्म का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) है और विकास बहल (Vikas Bahl) द्वारा इस फिल्म को निर्देशित किया गया है।
अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के अलावा नीना गुप्ता, पवैल गुलाटी और सुनील ग्रोवर भी इस फिल्म में नजर आये। पोस्टर शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'परिवार का साथ है सबसे खास। जब कोई नहीं होता पास, तब भी रहता है इनका एहसास। गुडबाय आपके नजदीकी सिनेमाघरों में सात अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी।' साथ ही रश्मिका ने इसी पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'पापा और मैं, आ रहे हैं आपके परिवार से मिलने 7 अक्टूबर को।'
हेमलता बिष्ट