Telangana: हैदराबाद में राजा सिंह के विरोध में जोरदार प्रदर्शन, AIMIM पार्षद ने लगाए 'सिर तन से जुदा' के नारे
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तेलंगाना से विधायक टी.राजा सिंह को हैदराबाद पुलिस ने कथित तौर पर एक वीडियो में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, बाद में विवादित वीडियो को सोशल मीडिया से हटा दिया गया। राजा सिंह को गिरफ्तार करने के कुछ घंटे पश्चात ही स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई। राजा सिंह को जमानत मिलने के विरोध में हैदराबाद (Hyderabad) के चारमीनार के आस-पास जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। इस दौरान मोगलपुरा से पार्षद नसरीन सुल्ताना ने समर्थकों के साथ 'सिर तन से जुदा के नारे' लगाए।
महिला पार्षद नसरीन सुल्ताना ने लगाए 'सिर तन से जुदा' के नारे
हैदराबाद के मोगलपुरा इलाके से AIMIM की महिला पार्षद नसरीन सुल्ताना ने टी.राजा सिंह को जमानत मिलने के विरोध में अपने समर्थकों के साथ मिलकर "सिर तन से जुदा" के नारे लगाए। नसरीन राजा सिंह को मिली जमानत के खिलाफ विरोध करने के लिए शालीबंडा इलाके में निकली थीं। इसी दौरान उन्होंने ये भड़काऊ बयान दिया। जिसका वीडियो कुछ ही समय बाद सामने आया है. जिसमें नसरीन के समर्थक हाथों में लाठी-डंडा, लिए हुए लोगों को डरा-धमकाकर दुकानें बंद करवाते नज़र आ रहे हैं.
अदालत ने टी.राजा सिंह को इस तर्क पर दी जमानत
राजा सिंह के वकील के इस तर्क को स्वीकार कर लिया गया कि पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारी से पहले दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा-41 के तहत उनके मुवक्किल को नोटिस जारी नहीं किया था। टी.राजा के वकील ने बाद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं किया, जिसके अनुसार 7 साल से कम सजा के मामलों में गिरफ्तारी से पहले नोटिस दिया जाना चाहिए। बताते चले की उस दौरान अदालत परिसर मे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब राजा सिंह के समर्थकों और विरोधियों के बीच नारेबाजी होने लगी. बाद में पुलिस ने बिगड़ते हालात को देखते हुए लोगों के जमावड़े को तितर-बितर किया।
कुशाग्र उपाध्याय
Sandhya Halchal News