Brahmastra: U/A सर्टिफिकेट के साथ पास हुई बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म, जानिए कितना है फिल्म का रन टाइम

बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे महंगी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) काफी लम्बे समय से सुर्खियों में है। लोगों ने इस फिल्म का बड़े लम्बे समय से इंतजार किया है। फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हो रही है। जैसे- जैसे रिलीज डेट पास आ रही है लोग फिल्म के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड (Excited) होते नजर आ रहे है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का रन टाइम (Run Time) लगभग 3 घंटे है और फिल्म को 2 घंटे 46 मिनट लंबा बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट (Budget) 410 करोड़ है। पिछले कुछ समय से बॉलीवुड का जो हाल है, लोगों को ब्रह्मास्त्र से काफी उम्मीदें है। उन्हें लगता है कि शायद ये फिल्म कुछ कमाल कर पाए। इन सबके बीच सेंसर बोर्ड (Censor Board) ने फिल्म को यू ए सर्टिफिकेट (U/A Certificate) के साथ पास कर दिया है। कहा जा रहा है कि फिल्म में फ़िलहाल कोई कट नहीं लगा और फिल्म बिना कट के पास हुई है।
इस ख़बर का पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
अनुमान लगाया जा रहा कि पहले दिन में फिल्म 18-22 करोड़ कमा सकती है। आपको बता दें, मेकर्स (Makers) रिलीज से पहले रोज नए प्रोमो (Promo) शेयर कर रहे है। फैंस न सिर्फ फिल्म के लिए बल्कि बड़े पर्दे पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को पहली बार साथ में देखने के लिए भी एक्साइटेड है। आपको बता दें, फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम में भी रिलीज होगी।
हेमलता बिष्ट