Rajasthan: सचिन पायलट को राजस्थान का सीएम बनाना बीजेपी को राज्य सौंपने के बराबर, बोले प्रताप कचरियावास

Rajasthan: सचिन पायलट को राजस्थान का सीएम बनाना बीजेपी को राज्य सौंपने के बराबर, बोले प्रताप कचरियावास

राजस्थान (Rajasthan) के मंत्री प्रताप कचरियावास (Pratap Kachariawas) ने ये कहाकर हलचल मचा दी कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाना मतलब राज्य को भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सौंपना है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि, अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के दिल्ली (Delhi) जाने के बाद सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाना राज्य को बीजेपी (BJP) को सौंपने की तरह होगा. प्रताप कचरियावास ने पत्रकारों से कहा, "आयकर विभाग (Income Tax Department), प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate), सीबीआई (CBI) अधिकारी राजस्थान में बैठे हैं बीजेपी का खेल शुरू हो गया है. बीजेपी फिर से राजस्थान की सरकार को गिराने की साजिश में लगी हुई है".

मिली जानकारी के अनुशार गांधी परिवार (Gandhi family) गहलोत से उनके वफादारों के विद्रोह को लेकर बेहद नाराज हैं. गहलोत टीम के तीन विधायकों को आलाकमान ने कांग्रेस विधायक टीम (Congress MLA Team) की बैठक का बहिष्कार करने के मामले में एक्शन लिया हैं और कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal), RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ (Dharmendra Singh Rathore) और सचेतक महेश जोशी (Whip Mahesh Joshi) को कांग्रेस अनुशासन समिति ने मंगलवार रात को नोटिस जारी किया है. जिसमे तीनों संसदीय कार्यमंत्री को 10 दिन में जवाब देने के लिए कहा गया है. 

आपको बता दे कि,धारीवाल को ससंदीय कार्यमंत्री होते हुए भी अपने घर पर विधायक टीम की बैठक के पैरेलल विधायकों की मीटिंग रखने, मीटिंग में मंच से संबोधित करने और विधायकों को गुमराह करके गंभीर अनुशासनहीनता का दोषी माना है. वहीं महेश जोशी को दो मामलों के लिए अनुशासन को तोड़ने का दोषी मानने पर नोटिस दिया गया है.

नोटिस में लिखा है कि, मुख्य सचेतक होते हुए भी विधायक टीम की विधायकों को सूचना देकर भी उस बैठक का बहिष्कार किया है. फिर पैरेलल बैठक में खुद भाग लेने के साथ बाकी विधायकों को भी इसके लिए राजी और भ्रमित करने का काम किया. मुख्यमंत्री के नजदीकी और RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ को धारीवाल के घर बैठक की पूरी योजना बनाने से लेकर सभी इंतजाम करने का दोषी मानते हुए नोटिस दिया गया है.


मोहमाद अनवार खान