Jauhar University: सपा के नेता आजम खान की बड़ी मुश्किलें, तीन साल पहले मदरसा आलिया से चोरी किताबें हुई बरामद

Jauhar University: सपा के नेता आजम खान की बड़ी मुश्किलें, तीन साल पहले मदरसा आलिया से चोरी किताबें हुई बरामद

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम खान (Aajam Khan) की मुश्किलें और बड़ गई है। जहां सोमवार को रामपुर (Rampur) स्थित जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar University) में खुदाई के दौरान करोड़ो रुपये की सफाई की मशीन बरामद हुई, वहीं मंगलवार को पुलिस ने यूनिवर्सिटी की लिफ्ट से चोरी की हजारों किताबे बरामद की। बताया जा रहा है, बरामद की गई किताबे आलिया मदरसे (Alia Madrasa) की है। आपको बता दें, अब्दुल्ला आजम के करीबी सालिम और अनवार का जुआ खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में मशीनों को कहां दबाया गया है। इसके बाद पुलिस ने अनवार और सालिम की निशानदेही पर  जौहर यूनिवर्सिटी में दबाई गई मशीनों को बाहर निकला। एड‍िशनल सीपी संसार स‍िंह (CP Sansar Singh) ने कहा मदरसे के प्रधानचार्य ने उनसे कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर मदरसे से 2019 में चोरी हुई किताबों का भी पता चल सकता है। जिसके बाद यूनिवर्सिटी की लिफ्ट की दीवारें तोड़ने पर वहां से भारी मात्रा में किताबे बरामद हुई।

हेमलता बिष्ट