Kolkata: रविशंकर प्रसाद का ममता बनर्जी पर तंज, कहा- कार्यकर्ताओं पर जितना अत्याचार करेंगी भाजपा उतनी मजबूती बनेगी
भाजपा (BJP) पार्टी के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने मंगलवार को कोलकाता (Kolkata) में हिंसा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस (Police) के लाठीचार्ज को लेकर टीएमसी (TMC) पर तीखा हमला किया है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, ममता जी सीपीएम की सरकार ने आपके ऊपर लाठी चलाई थी क्या आप इस बात को भूल गईं हैं, आप भी लाठीचार्ज कराने लगी हैं. साथ ही रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, ममता बनर्जी जमीन से उठी हुईं और लेफ्ट के अत्याचार को सहन कर बड़ी नेता बनी हैं, लेकिन आज खुद भाजपा पर पुलिसिया अत्याचार कर रही हैं.
आपको बता दें कि, रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, आप भाजपा कार्यकर्ताओं पर जितना अत्याचार करेंगी भाजपा उतनी मजबूती से आपका सामना करेगी. रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि, देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने देश में इमरजेंसी लगाकर विपक्षी नेताओं की आवाज को दबाने का प्रयास किया था, लेकिन बाद में उनको सत्ता से हाथ धोना पड़ा था. ममता दीदी आपको क्या हो गया है, सत्ता के नशे में आप भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठीचार्ज करवा रही हैं.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News