Navaratri: स्विमिंग पूल में गरबा करते दिखे लोग, वीडियो हुआ वायरल

Navaratri: स्विमिंग पूल में गरबा करते दिखे लोग, वीडियो हुआ वायरल

नवरात्रि (Navratri) को अब कुछ ही दिन बचे है, जिसको लेकर देश के कई हिस्सों में तैयारी शुरू हो गई है. म्यूजिक और डांस के बिना नवरात्रि, खासकर गरबा और डांडिया के बिना अधूरा रहता है. लेकिन क्या आपने कभी पानी में गरबा किया है? अगर नहीं किया है, तो आप राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर  (Udaipur) की यह वीडियो क्लिप को देख कर दंग रह जायेंगे.

आपको बता दें कि, समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर उदयपुर का एक वीडियो शेयर किया है, वीडियो में पुरुषों और महिलाओं का एक समूह स्विमिंग पूल के अंदर गरबा (Garba) करते हुये नज़र आ रहा है. सभी लोग लवयात्री फिल्म के छोगड़ा तारा (Chogada Tara) गाने पर डांस कर रहे है. इस वीडियो को 34 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कई प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. वहीं कुछ लोगों को गरबा का प्रदर्शन बिल्कुल हट के लगा, ज्यादातर लोगों का एक सवाल था, 'क्यों?'. नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि उत्सव माँ दुर्गा और उनके नौ रूपों का सम्मान करता है, जो 26 सितंबर 2022 से घटस्थापना के साथ शुरू होने वाला है और 5 अक्टूबर 2022 को दुर्गा विसर्जन के साथ समाप्त होगा. (फोटोज एएनआई ट्विटर) 

मोहम्मद आमिर