Agra: ताजमहल में बंदरों ने 9 सैलानियों को बनाया निशाना, सरकार ने गाइडों को दिए सख़्त दिशा निर्देश

Agra: ताजमहल में बंदरों ने 9 सैलानियों को बनाया निशाना, सरकार ने गाइडों को दिए सख़्त दिशा निर्देश

ताजमहल (Tajmahal) पर कटखने बंदरो (Monkey) का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आपको बता दें, ताजमहल (Tajmahal) में बड़ी संख्या में बंदर है, जो पर्यटकों (Tourist) की भीड़ देख उन पर हमला कर देते है। दिन में बंदर पर्यटकों पर तो वहीं रात में राहगीरों पर हमला कर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार बन्दर बीते 12 दिनों में 9 सैलानियों को काटकर अपना निशाना बना चुके है. वहीं बंदरो के काटे जाने पर कुछ पर्यटक बिना सुचना दिए ही चले जाते है। इसके लिए शासन के साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय भी गंभीर है। प्रशासन चाहती है कि बंदरों के काटने की सही संख्या की सुचना मिले। जिसके लिए प्रशासन ने गाइडों (Guide) का सहारा लिया ताकि बंदर के काटने की घटनाओं की सही जानकारी मिल सके।

गाइड एसोसिएशन (Guide Association) ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि बंदरों द्वारा काटे जाने की जानकारी साझा करें, जिससे प्रशासन को अवगत कराया जा सके। मंडलायुक्त अमित गुप्ता (Amit Gupta) ने बंदरों को रोकने और पकड़ने के लिए पुख्ता कार्ययोजना बनाने के आदेश दिए हैं। 

हेमलता बिष्ट