Bollywood: "मैं हूं ना" स्टाइल में नज़र आयें आर्यन खान, शाहरुख खान ने कहा "मुझ पर गया है, मेरा बेटा"

Bollywood: "मैं हूं ना" स्टाइल में नज़र आयें आर्यन खान, शाहरुख खान ने कहा "मुझ पर गया है, मेरा बेटा"

बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर अभिनेता शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की तरह उनके बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) भी सुर्खियों में बने रहते हैं. सोशल मीडिया पर लोग आर्यन के पोस्ट का इंतज़ार करते रहते हैं. वहीं हल ही में आर्यन खान ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं. एक बड़े ब्रांड के एंडोर्समेंट के लिए उन्होंने इन तस्वीरों को खिंचवाया था. इन फोटोज को देखने के बाद फैन्स आर्यन के डैशिंग लुक और स्टाइल की जमकर तारीफें कर रहे हैं. आर्यन की इस पोस्ट पर कुछ ही देर में हजारों की लाइक्स के साथ-साथ ढेरों कमेंट आ गये. अब जहाँ इतने लोग आर्यन खान तारीफ कर रहे हों तो पिता शाहरुख खान, मां गौरी खान और बहन सुहाना खान अपने आप को कैसे रोक पाते, पोस्ट पर शाहरुख खान, गौरी खान (Gauri Khan) और सुहाना खान (Suhana Khan) ने कमेंट किया जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा हैं.  

आपको बता दें कि, आर्यन की तस्वीरों को देख फैन्स को फिल्म 'मैं हूं ना' का एक सीन याद आ गया. लोग इस सीन की फोटो को शेयर करने लगे. वहीं जैसे ही शाहरुख खान ने इन तस्वीरों देखा उन्होंने तुरंत इसका स्क्रीनशॉट लिया और ट्विटर पर इसे शेयर कर दिया. शाहरुख खान ने फोटो को शेयर करते हुये लिखा कि, 'मुझ पर गया है, मेरा बेटा'. बता दें इस सीन में शाहरुख एक स्टील के ग्रील के ऊपर से कूदते हुये नज़र आ रहे हैं. ठीक इसी तरह आर्यन भी अपनी फोटो में एक हाथ का सहारा लेकर कूदते हुये दिख रहे हैं.

मोहम्मद आमिर