Entertainment: कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा- आप अवतार हैं, आप अमर हैं
देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आज 72वां जन्मदिन है. जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री को आम लोग से लेकर कई बड़े सितारों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. बॉलीवुड जगत के लोग भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी. कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर को शेयर किया, जिसमें वे उनसे हाथ मिलाती हुई नज़र आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुये अभिनेत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को इस ग्रह का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बताया है. जिसके बाद कंगना रनौत का ये पोस्ट चर्चा विषय बन गया है.
आपको बता कि, कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में लिखा कि, "हैप्पी बर्थडे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी". बचपन में रैलवे के प्लेटफॉर्म पर चाय बेचने से लेकर इस पृथ्वी पर सबसे शक्तिशाली इंसान बनने तक, क्या ही अविश्वसनीय यात्रा रही है. हम आपके लंबे जीवन की कामना करते हैं, लेकिन कृष्ण की तरह, राम की तरह और गांधी की तरह, आप अमर हैं. आपकी विरासत को कोई भी नहीं मिटा सकता, इसलिए मैं आपको अवतार कहती हूं. हम आपको हमारे नेता के रूप में पाकर धन्य हो गये.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News