Madhya Pradesh: बच्चो से भरी स्कूल बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 1 बच्चे की मौत और कई घायल
माध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले (Sagar District) के राहतगढ़ (Rahatgarh) में एक प्राइवेट स्कूल बस (Private School Bus) दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मिली जानकारी के अनुशार इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि कई बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी प्राप्त होते ही घटनास्थल पर कलेक्टर (Collector), पुलिस अधीक्षक (Police Officer) सहित जिला प्रशासन (District Administration) मौके पर पहुंचा है. बच्चों को एंबुलेंस (Ambulances) की मदद से उपचार के लिए अस्पताल (Hospital) भेज दिया गाया है.
स्कूल बस में करीब 40 से 50 बच्चे सवार थे. राहतगढ़ में स्कूली बस राहतगढ़ में खुरई रोड (Khurai Road) पर ग्राम चंद्राकर (Village Chandrakar) के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस बस में, सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल राहतगढ़ (St. Thomas Convent School Rahatgarh), स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल राहतगढ़ (Scholar International School Rahatgarh) एवं लक्ष्य पब्लिक स्कूल राहतगढ़ (Lakshya Public School Rahatgarh) के छात्र-छात्राएं (Students) मौजूद थे.
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर दीपक आर्य (Collector Deepak Arya), पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक (Superintendent of Police Shri Tarun Nayak) और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी फ़ौरन मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने घायल बच्चों को बस से बाहर निकाल कर 6 एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें उपचार के लिए राहतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र (Rahatgarh Health Center) पहुंचाया गया.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News