Fatehpur: पुलिस ने किया एटीएम गैंग का खुलासा, 24 एटीएम, 9 फोन, 1 तमंचा और कारतूस बरामद
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद फतेहपुर (Fatehpur) की पुलिस (Police) ने एटीएम (ATM) कार्ड बदलकर पैसा चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया हैं कि, पकड़े गये अभियुक्त बहुत ही शातिर तरीके से एटीएम से पैसा निकालने के लिए एटीएम जाने वाले लोगों से एटीएम बदल लेते थे, और उनके खाते से पैसे पार कर देते थे.
आपको बता दें कि, 22 सितंबर 2022 को बिंदकी (Bindki) कोतवाली के ललौली रोड पर एक्सिस बैंक के एटीएम से धोखाधड़ी के जरिये शातिर चोरों ने 25 हजार रुपये खाते से पार कर दिए थे, जिसका मुकदमा कोतवाली में दर्ज हुआ था. सर्विलांस टीम और बिंदकी कोतवाली की पुलिस ने सटीक मुखबिरी के आधार पर पूरी गैंग को दबोच लिया है, पकड़े गये सभी पांचों अभियुक्त नरवल थाना ज़िला कानपुर (Kanpur) के रहने वाले है. वहीं एडिश्नल एसपी अनिरुद्ध सिंह ने बताया हैं कि, ये गिरोह कई राज्यों में इसी तरह से एटीएम कार्ड बदलकर और स्वैप मशीनों के जरिए पैसे निकालने में जुटा था. पुलिस ने इनके कब्जे से अलग-अलग बैंकों से 24 एटीएम, नौ मोबाईल फोन, एक तमंचा, कारतूस और चोरी की एक स्कूटी भी बरामद की है, पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया है.
जतिन द्विवेदी
Sandhya Halchal News