अन्य दल चाहे तो नीतीश कुमार विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के विकल्प हो सकते हैं: ललन सिंह

अन्य दल चाहे तो नीतीश कुमार विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के विकल्प हो सकते हैं: ललन सिंह

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) वर्ष 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं या नहीं इस को लेकर कई तरह की खबरे चल रही हैं.

वहीं इस बीच जेडीयू (JDU) के अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने संकेत देते हुये कहा है कि, नीतीश कुमार विपक्ष से प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं, लेकिन अगर दूसरे दल चाहें तो एक विकल्प हो सकते हैं. 

इसे जेडीयू की तरफ से नीतीश कुमार के केंद्रीय राजनीति में भूमिका निभाने का साफ़ संकेत माना जा रहा है. 

इससे पहले नीतीश कुमार और पार्टी के बड़े नेता ने इससे जुड़े सवालों से बचते रहे हैं.

बिहार मे नई सरकार के गठन के बाद से ही यह अनुमान लगाया जा रहा हैं कि, नीतीश कुमार जल्द ही राजद (RJD) को बिहार में सरकार की कमान दे सकते हैं और उसके बाद वो प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं. 

आपको बता दें नीतीश कुमार ने हाल ही में भाजपा के साथ बिहार में गठबंधन तोड़कर राजद के साथ मिलकर नई सरकार बनाई है. 

वो पहले की तरह मुख्यमंत्री बने हुये हैं, वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है.

तेजस्वी यादव पहले ही कह चुके हैं कि, नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद की पूरी काबिलियत रखते हैं. 

मोहम्मद आमिर