Gonda: सोते समय प्रधान के भाईयो पर हमला,एक की मौत हमलावर फरार, मौके पर पहुचे SP

Gonda: सोते समय प्रधान के भाईयो पर हमला,एक की मौत हमलावर फरार, मौके पर पहुचे SP

उमरी बेगम गंज (Umri Begum Ganj) थाना क्षेत्र में सोते समय प्रधान के दो भाइयों पर धारदार हथियार से हमला कर के एक भाई को मौत के घाट उतार दिया और दूसरा भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बता दे कि, उमरी बेगम गंज (Begam Ganj) थाना क्षेत्र के डिकसिर ग्राम (Diksir Village) के प्रधान राम भान सिंह (Ram Bhan Singh) के भाई कृष्ण भान सिंह (Krishna Bhan Singh) (45 वर्ष) पुत्र अजय सिंह (Ajay Singh) और चचेरा भाई बृजेश सिंह (Brijesh Singh) (35 वर्ष) पुत्र मुकुंद सिंह दोनो रात्रि को घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे. 

बीती रात करीब 1 बजे के आस पास दोनो भाइयों पर अज्ञात लोगो के द्वारा धारादार हथियार से हमला कर दिया गया। जिसमें बृजेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वही दूसरे भाई कृष्ण भान सिंह की चिल्लाने की आवाज सुनकर उन की मां शैल कुमारी (Shail Kumari) बाहर निकल आई. और इस घटना को देखकर दंग रह गई. शोर मचाने पर देखते ही देखते गांव के तमाम लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस (Police) को दी गई. जिसके बाद सीओ (SO) ने घटना स्थल पर पहुँच कर घायल अवस्था मे कृष्ण भान सिंह को जिला अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम (Postmartam) के लिए भेज दिया।

घटना को लेकर गांव में काफी आक्रोश व्याप्त है. ग्राम प्रधान राम भान सिंह ने बताया कि उसका भाई कृष्ण भान सिंह और उनकी मां शैल कुमारी कृष्ण भान सिंह के बच्चों सगुन और साक्षी गांव में बने घर पर रहते है. वह डिकसिर बाजार में बने मकान में रहता है. रामभान सिंह ने बताया की बीती रात को उसका भाई कृष्ण बहादुर सिंह और चचेरा भाई ब्रजेश सिंह घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे. 

रात में कुछ लोग चार पहिया वाहन से आये और धारदार हथियार से हमला कर बृजेश सिंह की हत्या कर दी, उन्होंने बताया कि गांव के कुछ लोगो से रंजिश चल रही है. रंजिश को लेकर कई बार विवाद भी हुआ था. लेकिन इतनी बड़ी रंजिश नही थी कि, हत्या करने की नौबत आ जायेगी। घटना की तहरीर थाने पर दी गई. पुलिस हत्यारो की तलाश कर रही है. गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.


कैलाश नाथ वर्मा