Kanpur: ठीक हो गया कारगिल पार्क में बना सिंथेटिक ट्रैक, स्टेट प्लेयर्स ने कहा- नेशनल लेवल का ट्रैक
कानपूर (Kanpur) के कारगिल पार्क (Kargil Park) में सिंथेटिक ट्रैक (Synthetic Track) ठीक हो चुका है। आपको बता दें, इस ट्रैक में कूड़ा गाड़ी दौड़ाने के दौरान ट्रैक का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। साथ ही ये अफवाह उड़ाई गई कि निर्माणकार्य (Construction Work) घटिया था। इन सभी अफवाहों का खंडन मंडलायुक्त डॉ राजशेखर (Dr. Rajasekhar) द्वारा किया गया।
सिंथटिक ट्रैक के ठीक होने पर कारगिल पार्क में लोगों की भीड़ जुटती हुई नजर आई। लोग सिंथेटिक ट्रैक पर रनिंग करते हुए भी नजर आए। आपको बता दें, बाहरी जिलों से आये स्टेट लेवल प्लेयर्स (State Level Players) ने भी कारगिल पार्क के सिंथेटिक ट्रैक की खूब तारीफ की। स्टेट प्लेयर्स का कहना है ये ट्रैक नेशनल लेवल (National Level) के ट्रैक जैसा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, एमएचपीएल कंपनी (MHPL Company) ने कारगिक पार्क में सिथेंटिक ट्रैक का निर्माण किया था।
आशीष मिश्रा
Sandhya Halchal News