Madhya Pradesh: 15 साल की आदिवासी लड़की से दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

Madhya Pradesh: 15 साल की आदिवासी लड़की से दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन जिले (Khargone District) में 15 वर्षीय एक आदिवासी लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया हैं. जिसमे पुलिस (Police) ने दो लोगों को दुष्कर्म करने आरोप में गिरफ्तार किया है. 

निमाड़ रेंज (Nimar Range) के पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) तिलक सिंह (DIG Tilak Singh) ने रविवार को बताया कि घटना 25 अगस्त को हुई, जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया.

तिलक सिंह के मुताबिक, शुक्रवार देर रात दर्ज कराई गई शिकायत में आठवीं कक्षा की छात्रा ने कहा कि वह अपने परिचित एक नाबालिग लड़के के साथ बाहर गई थी. और बाद में दवा की दुकान के मालिक सहित दो लोग उनके साथ आ गए. 

डीआईजी ने बताया कि शिकायत के अनुसार, उनमें से दो लोगों ने कथित तौर पर लड़की के साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसे उसके घर के पास छोड़ दिया.

तिलक सिंह के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं मे मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.


मोहम्मद अनवार खान