Bihar: नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, बोले- सरकार बदली तो सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि सभी पिछड़े राज्यों को मिलेगा विशेष दर्जा
जनता दल यूनाइटेड (JDU) पार्टी के मुखिया और बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने एक बड़ा ऐलान किया है. नीतीश कुमार ने कहा है कि, अगर केंद्र में सत्ता बदली तो बिहार समेत सभी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा का प्रावधान किया जायेगा. पटना के संवाद भवन में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि, वह और उनकी पार्टी हमेशा से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते रहे हैं.
वहीं नीतीश कुमार ने आगे कहा कि, जब प्रधानमंत्री पटना आए थे, तब भी उन्होंने बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग की थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया. अगर बिहार को विशेष दर्जा मिल गया होता तो राज्य का और विकास होता. मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि, उनकी सरकार राज्य के विकास के लिए हमेशा से प्रयत्नशील रही है. नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पर तंज मारते हुये कहा कि, उनकी सरकार काम करती है, उसका प्रचार नहीं.
आपको बात दें कि, जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि, क्या केंद्र में तीसरे मोर्चे या अलग नए फ्रंट, जिसके लिए विपक्षी दल प्रयास कर रही हैं अगर सरकार बनती है तो बिहार समेत दूसरे पिछड़े राज्यों को भी विशेष राज्य का दर्जा मिल सकता है?, जिस पर उन्होंने जवाब देते हुये कहा कि, अगर दिल्ली की सरकार बदलती है, तो सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि सभी पिछड़े राज्यों को विशेष दर्जा क्यों नहीं मिलेगा?.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News