Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में बन रहा मोहमंद डैम टूटा, बाढ़ से चारों ओर हाहाकार अबतक 1000 लोगों की मौत

पाकिस्तान (Pakistan) में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. खैबर पख्तूनख्वा (Khaibar Pakhtunkhwa) प्रांत में बनाये जा रहे मोहमंद डैम (Mohmand Dam) टूट चुका है, जिसके चलते पाकिस्तान के ही स्वाट घाटी (Swat Valley) में भारी तबाही मचने की पूरी आशंका है. पाकिस्तान में पिछले 3 महीने से भयंकर बारिश हो रही है जिसके चलते बाढ़ से लगभग 1000 लोगों की मौत हो चुकी है. पाकिस्तान की डूबती इकोनॉमी और खाली होते विदेशी मुद्रा भंडार के ऊपर अब बारिश भी क़हर बनकर टूट पड़ी है, जिसके चलते पाकिस्तान की इकोनॉमी को भारी झटका लगा है, और उसकी GDP को भी नुकसान पहुंचा है.
वापडा (WAPDA) अध्यक्ष सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल सज्जाद घनी ने स्थिति की समीक्षा के लिए मोहमंद बांध परियोजना का किया दौरा
खैबर पख्तूनख्वा स्थित मोहमंद डैम के दौरे पर पहुंचे वैपडा के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल सज्जाद घनी (Lt. General Sajjad Ghani) ने कहा कि बाढ़ के लिए परियोजना प्रबंधन की त्वरित प्रतिक्रिया ने न केवल इसके प्रभाव को कम करने में मदद की, बल्कि निर्माण स्थलों पर इंजीनियरों और श्रमिकों के कीमती जीवन को भी बचाया जा सका। उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति खत्म होने के तुरंत बाद निर्माण कार्य गतिविधियों को फिर से शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रबंधन को परियोजना के पूरा होने में संभावित देरी को दूर करने के लिए सलाहकारों और ठेकेदार के परामर्श से एक आकस्मिक योजना तैयार करने का निर्देश दिया।
अबतक 1000 लोगों गंवाई जान, 60000 घर हुए तबाह
भारी बारिश और बाढ़ के चलते पाकिस्तान में अबतक 1000 लोगों की मौत और 60000 हज़ार घर तबाह हो चुके हैं, और अभी लगभग 30,000,000 लोग इससे प्रभावित हैं।
कुशाग्र उपाध्याय