Lufthansa Airlines: पायलटस की हड़ताल से 800 उड़ाने हुई रद्द, IGI एयरपोर्ट पर फंसे 700 यात्री
जर्मनी (Germany) की लुफ़्थांसा एयरलाइंस (Lufthansa Airlines) के पायलटों (Pilots) ने एक दिन की हड़ताल (Strike) की घोषणा की है. जिसकी वजह से दुनियाभर में आज लुफ़्थांसा एयरलाइंस की 800 उड़ानों को रद्द (Cancelled) किया गया है. इस वजह से सवा लाख से ज़्यादा यात्री (Passenger) परेशान हैं.
दिल्ली (Delhi)) के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर भी 700 से ज़्यादा यात्री फंसे हैं. एयरपोर्ट के अंदर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. पायलट वेतन वृद्धि की मांग को लेकर एक दिन की हड़ताल पर हैं.
आपको बता दें कि, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. दिल्ली में लुफ़्थांसा एयरलाइंस की दो फ्लाइट्स थीं, जिनमें करीब 400 यात्रियों को म्यूनिख (Munich) और फ़्रैंकफ़र्ट (Frankfurt) जाना था. लेकिन जब ये यात्री एयरपोर्ट पर पहुंचे तो इन्हें पता चला कि इनकी फ्लाइट्स, हड़ताल के चलते रद्द हो गई हैं.
एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों में कुछ छात्र (Students) भी थे, जिन्हें अपना एग्जाम (Exam) देने विदेश जाना था. एयरपोर्ट पर फंसने के बाद यात्रियों ने नारेबाजी की. यात्रियों के ज्यादा हंगामे के बाद एयरलाइन ने करीब दो सौ यात्रियों को दूसरी एयरलाइन के जरिए भेजा है. हालांकि, अभी भी 500 यात्री पूरे देश में फंसे हुए हैं.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News