Lucknow: भव्य शोभायात्रा रामबारात के साथ बंसी बाबा रामलीला शुरू, 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक किया जाएगा मंचन
लखनऊ के मोहनलालगंज (Mohanlalganj) नगर पंचायत मऊ (Mau) में श्री बंशी बाबा राम लीला (Shri Banshi Baba Ram Leela) एवं दशहरा मेला (Dussehra Fair) समिति द्वारा आयोजित रामलीला का मंचन 30 सितंबर से प्रारंभ होकर 6 अक्टूबर तक मंचन किया जाएगा। इस अवसर पर हजारो श्रद्धालुओ (Devotees) सहित ढोल नगाड़ो के साथ रामबारात की शोभा यात्रा मऊ के विभिन्न मार्गो से होते हुए मोहनलालगंज कस्बा सहित कई मार्गों से होते हुए निकाली गई।
शोभा यात्रा का जगह- जगह पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर शिवजी, हनुमान जी, काली जी की झांकी निकाली गई। झांकी देख कर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला। शोभा यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल (Police Force) मौजूद रही। कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा (Akhilesh Kumar Mishra) उर्फ बराती ने बताया रामलीला का मंचन 30 सितंबर दिन शुक्रवार से शुरू होकर 6 अक्टूबर तक मंचन किया जाएगा। 5 अक्टूबर को मऊ में मेला ग्राउंड पर रावण वध के साथ दशहरा मेला का आयोजन भी किया जाएगा।
यह मेला हर वर्ष की भांति इस बार भी रात भर चलेगा और 6 अक्टूबर को राम की राजगद्दी के साथ समापन किया जाएगा। शोभा यात्रा के दौरान पूर्व उप प्रधान अरुणेश प्रताप सिंह उर्फ दल्लू, व्यापार मंडल अध्यक्ष सत्यम पांडे, नितुल शर्मा, पूर्व प्रधान प्रदीप कुमार गुप्ता, पूर्व उप प्रधान इंद्र बहादुर सिंह, सतीश अवस्थी, त्रिलोकी यादव, पत्रकार राजेश मिश्रा, धीरेन्द्र सिंह, राजेश सिंह भंडारी, वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना मिश्रा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
राजेश सिंह
Sandhya Halchal News