Entertainment: कार्डिएक अरेस्ट के कारण हुई थी मौत, पहली डेथ एनिवर्सरी पर फैंस के साथ सेलेब्स ने भी किया एक्टर को याद

रियलिटी शो बिग बॉस 13 के विजेता सुपरस्टार सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को दुनिया छोड़े हुए आज पूरे एक साल हो गए है। इस तरह उनकी आकस्मिक मौत से उनके फैंस के साथ-साथ अन्य सेलेब्रिटीज़ को भी झटका लगा था, इस घटना ने सभी के दिल पर एक गहरी छाप छोड़ी थी। आज सिद्धार्थ शुक्ला की पहली पुण्यतिथि पर उनके फैंस और उनके सेलिब्रिटी दोस्त उन्हें बहुत याद कर रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला का निधन आज ही के दिन पिछले साल यानि 2 सितंबर 2021 को हुआ था। उनके मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई थी। जब सिद्धार्थ की मौत हुई तब उनकी उम्र 40 साल थी, कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से मृत्य होने की बात जानकर उनके फैंस और चाहने वाले सदमें में थे। वे रियलिटी शो बिग बॉस (Big Boss) में एक दमदार कंटेस्टेंट और विजेता के तौर पर उभरे कर आये थे। उनके माइंड गेम्स के चलते ही लोग उनसे प्रभावित थे, यही कारण भी था की वे बिग बॉस 13 के विनर भी बने। हालांकि आज लगभग एक साल बाद दिवंगत एक्टर की डेथ एनिवर्सरी पर फैंस ने सिद्धार्थ शुक्ला की करीबी दोस्त शहनाज गिल (ShehNaaz Gill) समेत परिवार को दुआएं भेजते हुए याद किया है।
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद शहनाज़ गिल को लगा था झटका, डिप्रेशन का हो गयीं थीं शिकार
आज सिद्धार्थ शुक्ला का देहांत हुए पुरे एक साल बीत चुके हैं। आज से ठीक एक साल पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद शहनाज गिल बुरी तरह टूटकर बिखर गई थीं। खबर यह भी थी की उन्हें डिप्रेशन हो गया था, इस दौरान वे न तो ज्यादा लोगों से मिलती जुलती थीं न ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थीं. रिएलिटी शो बिग बॉस के दौरान दिवंगत स्टार की केमिस्ट्री कंटेस्टेंट शहनाज के साथ बेहद पसंद की गई। जिसके बाद दोनों की बॉन्डिंग को बिग बॉस के घर के बाहर भी खूब पसंद किया गया था, और काफी चर्चा में भी रही थी। "सिडनाज" ("Sidnaz") की जोड़ी ने फैंस को खूब एंटरटेन किया था।
कुशाग्र उपाध्याय